चतरा: झारखंड और बिहार के कुख्यात अपराधी लालू साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चतरा की सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। साथ ही थाना क्षेत्र के कठौतिया से पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। जब्त मोटरसाइकिल की सीट से पुलिस ने 2.700 किलो गीला अफीम, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी लालू के विरुद्ध हत्या व लूट समेत एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। कुख्यात अपराधी लालू साव को उसकी बहन के घर से दबोचा गया है। एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपया है।