---Advertisement---

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

On: August 9, 2025 10:47 PM
---Advertisement---

चतरा: पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के सक्रिय सदस्य को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लावालौंग थाना क्षेत्र के खामडीह जंगल में छापेमारी की गई। इस दौरान टीएसपीसी संगठन के सदस्य जमादार गंझू उर्फ पहाडी गंझू को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 1 देसी कट्टा, 3 देसी राइफल और 92 जिंदा राउंड गोली, 1 कीमोफ्लाइज वर्दी, 1 लेटर पैड पर्चा,दो विभिन्न कंपनी का मोबाइल एवं अन्य समान बरामद बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, उग्रवादी जमादार गंझू न केवल अवैध हथियारों के साथ घूम रहा था, बल्कि टीएसपीसी के नाम पर इलाके में लेवी वसूलने का काम भी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं। सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, चतरा ने बताया कि “गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया। उग्रवादी से हथियार और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद हुई हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है।” फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों तक भी पहुंच बनाई जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now