ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

सारण: छपरा गोलीकांड मामले में एसआईटी (SIT) की टीम गुरुवार को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची। जानकारी के अनुसार एसआईटी (SIT) की टीम ने आवास में मौजूद बाॅडीगार्ड और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है। जानकारी के अनुसार सारण एसपी गौरव मंगल ने छपरा गोली कांड मामले की जांच के लिए SIT गठित की है।

दरअसल, रोहिणी आचार्या की मां राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित सरकार आवास पर पहुंची एसआईटी (SIT) छपरा गोली कांड मामले में रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड वाले मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बता दें, इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बयान भी दिया था कि रोहिणी के साथ राबड़ी देवी के अंगरक्षक के घूमने की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *