राज्य पुलिस सेवा के नवनियुक्त आईपीएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित

ख़बर को शेयर करें।

रांची :- मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय के सभागार में आयोजित पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में नवप्रोन्नत राज्य पुलिस सेवा के 24 पुलिस अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए सुनहरा अवसर तथा ऐतिहासिक क्षण है, जब झारखंड पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में कई बार फाइल मूवमेंट के समय अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि राज्य पुलिस सेवा के प्रोन्नति से संबंधित फाइल सांप-सीढ़ी की तरह ऊपर-नीचे हो रहा है। कार्यपालिका नियम-कानून के तहत अपना कार्य कर रही है, परंतु प्रोन्नति से संबंधित फाइल तेज गति से आगे नहीं बढ़ रहा है। तभी मैंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोन्नति से संबंधित फाइल में मैं कितनी बार साइन करूँ? मेरी जिज्ञासा थी कि आखिर प्रोन्नति कब मिलेगी, राज्य सरकार द्वारा इस पर गंभीरता पूर्वक कार्य किया गया अंतोगत्वा आज प्रोन्नति का सुखद क्षण हमारे बीच आया और राज्य पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों का भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति मिलने का सपना पूरा हुआ है। इन सभी नव प्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों एवं उनके परिजनों को मैं आज अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार यह क्षण आया है जब इतनी बड़ी संख्या में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत हुए 24 अधिकारियों में से दो ऐसी महिला अधिकारी श्रीमती सरोजिनी लकड़ा एवं श्रीमती अमेल्डा एक्का हैं, जो महज कॉन्स्टेबल पद से आईपीएस बनने तक का लम्बा सफर तय किया है। इन दोनों महिला आईपीएस अधिकारियों का सफर राज्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत एवं मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में लगभग 158 आईपीएस के पद निर्धारित हैं, जिसमें से 110 पद सीधे यूपीएससी से रिक्रूट होते हैं वहीं 48 पदों पर राज्य पुलिस सेवा के पदाधिकारी प्रोन्नत होकर आईपीएस सेवा में शामिल होते हैं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आज जो नव प्रोन्नत 24 आईपीएस अधिकारी राज्य को मिल रहे हैं, ये झारखंड में विधि-व्यवस्था संधारण में मजबूती लाने के साथ-साथ पुलिस विभाग में अधिकारियों की कमी को कुछ हद तक भरने में सहायता प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने शुरुआती दिनों से ही राज्य में विभिन्न सेवा के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को उनके हक और अधिकार देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई संवर्गों में तो लोग प्रभारी के रूप में कार्य करते-करते सेवानिवृत्त हो गए और उनके प्रोन्नति से संबंधित फाइलें रुकीं रह गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रोन्नति से संबंधित समस्याओं को निपटाने का काम किया है। अब राज्य सरकार के कर्मियों को नियमानुसार प्रोन्नति मिलनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने नव प्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों से कहा कि आप अपने कर्म क्षेत्र में निर्भीक होकर जिम्मेदारी का निर्वहन करें, राज्य सरकार झारखंड की आम जनमानस के साथ-साथ सरकार के अधिकारियों का भी मान-सम्मान एवं अधिकार का पूरा ख्याल रखेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन की सौगात दी है। हमारे राज्य में कुछ ऐसे सरकारी कर्मी हैं जो अब रिटायरमेंट के कगार पर हैं और वे काफी खुश और उत्सुक दिख रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि राज्य सरकार अब उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ देगी, जो बुढ़ापे की लाठी के रूप में सेवानिवृत्त कर्मियों को जीवन भर सहायता करेगी।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन द्वारा बैज लगाकर सम्मानित होने वाले नवप्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में श्रीमती सरोजिनी लकड़ा, श्रीमती एमेल्डा एक्का, श्री सादिक अनवर रिजवी, श्री अरविंद कुमार सिंह, श्री विकास कुमार पांडेय और श्री विजय आशीष कुजूर (सभी 2017 बैच), श्री दीपक कुमार शर्मा, श्री राजकुमार मेहता, श्री शंभू कुमार सिंह, श्री अजय कुमार सिन्हा, श्री अनुदीप सिंह, श्री पूज्य प्रकाश, श्री सहदेव साव, श्री अमित कुमार सिंह, श्री अजीत कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री दीपक कुमार पांडेय और अनिमेष नैथानी (सभी बैच 2019), श्री अजय कुमार-I, श्री आरिफ एकराम, डॉ. विमल कुमार, श्री मनीष टोप्पो, श्री कैलाश करमाली और श्री पीतांबर सिंह खेरवार (सभी बैच 2020) शामिल थे।

इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग श्री अविनाश कुमार, डीजीपी श्री अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) श्री अनुराग गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे सहित भारतीय पुलिस सेवा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं नव प्रोन्नत 24 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के परिजन उपस्थित थे।

Video thumbnail
महिला ने कपड़े उतारकर एयरपोर्ट पर मचाया उत्पात, नग्न हालत में लोगों पर किया अटैक‌
03:26
Video thumbnail
झारखंड में कानून व्यवस्था बदहाल? बाबूलाल मरांडी बोले – थानों को मिला वसूली का टारगेट!
02:25
Video thumbnail
भाजपाई अनिल टाइगर की हत्या,कई राजनीतिक दल सड़क पर,बंद का व्यापक असर,हत्यारों को फांसी की मांग
01:40
Video thumbnail
अनिल टाइगर हत्याकांड: विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव हिरासत में!
01:55
Video thumbnail
पति ने खुद करा दी पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा- तुम जाओ, मैं बच्चों का ख्याल रखूंगा
03:05
Video thumbnail
केतार में मंदिर विकास समिति की नई गति, मुखिया प्रमोद कुमार फिर से बने अध्यक्ष!
04:14
Video thumbnail
पालकोट थाना क्षेत्र के चौक टंगरा के पास भीषण सडक हादसा जिन्दा जला चालक
00:30
Video thumbnail
बुंडू में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
04:48
Video thumbnail
बोकारो: आरोपी को पकड़ गाड़ी में पूछताछ कर रहे, सीबीआई की टीम पर हमला,मचा हड़कंप
00:47
Video thumbnail
मनरेगा बीपीओ 12,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
01:39
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles