ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

कोडरमा:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (5 दिसंबर) कोडरमा दौरे पर रहेंगे। वो यहां “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा के लोगों को 443 करोड़ रूपए की योजनाओं की सौगात देंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मुख्यमंत्री आज दोपहर में हवाई मार्ग से गिरिडीह से कोडरमा पहुंचेंगे। बागीटांड़ में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभाग के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कोडरमा के जेजे कॉलेज में हेलीपैड बनाया गया है। यहां पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। बागीटांड़ स्टेडियम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की गई है। दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उनके कार्यक्रम को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। पारंपरिक तरीके से ढोल-नगाड़ों से उनका अभिनंदन किया जाएगा।