आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत; मुख्यमंत्री ने जताया शोक

On: August 21, 2025 6:34 AM

---Advertisement---
कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के असपारी मंडल में नहाने और तैरने गए छह स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, मृतक सभी बच्चे पाँचवीं कक्षा में पढ़ते थे। बुधवार को सात छात्र सुबह गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए थे। शाम को स्कूल से लौटने के बाद उन्होंने किताबों का बैग घर पर रखा और गांव के बाहरी इलाके की पहाड़ी के पास बने एक तालाब में नहाने-तैरने चले गए।
हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण तालाब और गड्ढों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया था। इसी दौरान छह छात्र पानी में उतर गए, लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए और एक-एक कर डूबते चले गए।
सौभाग्य से, साथ गए छात्र दुर्गा प्रसाद डर की वजह से पानी में नहीं उतरा। उसने तुरंत पास के एक चरवाहे को हादसे की जानकारी दी। चरवाहे ने गांव के लोगों को खबर दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक सभी छह बच्चे डूबकर अपनी जान गंवा चुके थे।
हादसे में जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है:
शशिकुमार
किन्नरा साईं
साई किरण
भीमेश
विनय
महबूब बाशा
गांव वालों ने सभी शव पानी से बाहर निकाल लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “छह मासूम बच्चों की मौत बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और हरसंभव मदद का आश्वासन देता हूं।”
घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक बच्चों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते थे, वहां भी मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए और इस तरह के हादसों से बचने के लिए सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं।