---Advertisement---

टांगराईन स्कूल के बच्चों ने देखी फिल्म ‘फूली’

On: June 20, 2024 3:04 PM
---Advertisement---

अधिकांश बच्चों की पृष्ठभूमि ‘फूली ‘जैसी_

जमशेदपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय , टांगराईन के 30 बच्चों ने आज पीएम मॉल पहुंचकर फिल्म ‘फूली ‘देखी। यह फिल्म ड्रॉप आउट की समस्या से जूझती एक बच्ची की मोटिवेशनल कहानी पर है।

टांगराईन स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि फिल्म देखने वालों में शामिल अधिकांश बच्चे और बच्चियां ड्रॉपआउट की समस्या से जूझ रहे हैं। फिल्म देखने में शामिल सभी बच्चों की पृष्ठभूमि लगभग फूली के जीवन की पृष्ठभूमि की तरह है। शिक्षा की समस्या पर आधारित फिल्में कम बनती हैं। फूली इस कमी को दूर करती है।

उन्होंने फिल्म के निर्माता मनीष कुमार और निर्देशक अविनाश ध्यानी के प्रति आभार जताया कि उन्होंने इतने महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय को चुना है।

बच्चों को फिल्म दिखाने में कुमार गौरव संजय शर्मा और अरुण अभिज्ञान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now