---Advertisement---

बिशुनपुरा: स्कूलों में धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस, याद किए गए चाचा नेहरू

On: November 14, 2024 2:45 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के नई बाजार स्थित बाल शिक्षा निकेतन, सरस्वती ज्ञान मंदिर, विद्या भारती हाई स्कूल एवं बाल विकास विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरु की 135वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई।

सर्वप्रथम विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु के फोटो पर मल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाध्यापक मुकेश चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 के दिन इलाहाबाद(प्रयागराज) में हुआ था। पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के प्रति बेहद खास लगाव था और इसलिए बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। बच्चों और प्रधानमंत्री नेहरू के इसी रिश्ते को देखते हुए 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं बाल दिवस के शुभ अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के प्रांगण में छात्र छात्राओं के बीच कुर्सी गेम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो पर मल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रामेश्वर राम चंद्रवंशी, प्रधानाध्यापक संजय विश्वकर्मा, शिक्षक प्रभु राम चंद्रवंशी, राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, रविंद्र प्रताप देव, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता एवं शिक्षिका श्रेया गुप्ता तथा दिव्या पांडेय, सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में प्रधानाध्यापक मुकेश चंद्रवंशी, शिक्षक रविंद्र चंद्रवंशी, विद्या भारती हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक संजय सूर्या, बाल विकास विद्यालय में प्रधानाध्यापक भोला नाथ साहू सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now