---Advertisement---

अकिदत् मंदो के तत्वाधान में 20 दिसम्बर को चूना शाह बाबा का उर्स मनेगी

On: November 30, 2024 4:40 PM
---Advertisement---

बादशाहे झारखण्ड अब्दुल रहीम शाह उर्फ चुनाशाह बाबा का 54 वां सालाना उर्स-ए-मुबारक

20 दिसंबर 2024 को चुना शाह बाबा युवक समिति के द्वारा मनाया जाएगा।

जमशेदपुर: चुनाशाह बाबा का 54 वां सलाना उर्स-ए-मुबारक बीस दिसंबर को मनाया जाएगा.

कार्यक्रम को यादगार बनाने में चुनाशाह बाबा युवक समिति के पदाधिकारी और सदस्य तन-मन-

धन से जुटे हुए हैं इस मौके पर सर्वधर्म सभा और लंगर ए-आम की तैयारी हो रही है वहीं कब्बाली

के शानदार मुकाबले के लिए मध्यप्रदेश सलमान अजमेरी (ग्वालियर) मध्यप्रदेश एण्ड पार्टी से

साहील अली साबरी बड़ोदरा गुजरात एण्ड पार्टी से बुलाया जा रहा है समिति ने मंगलवार को

बैठक कर तैयारी की अंतिम समीक्षा की समिति के प्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया कि

महासचिव पी वेंकट राव की अध्यक्षता में तय कार्यक्रम के अनुसार बीस दिसंबर को सुबह आठ बजे

से कुरान ख्वानी होगी दोपहर तीन बजे से चादर पोशी शाम छह बजे से सर्वधर्म सभा एवं गरीबों के

बीच कम्बल वितरण तथा लंगर-ए-आम जारी रहेगा इसके साथ ही रात्रि नौ बजे से कब्बाली का

शानदार मुकाबला होगा श्री चंदेल ने कहा कि अब्दुल रहीम चूनाशाह बाबा हिन्दू, मुस्लिम सिख

ईसाई एकता के प्रतिक हैं उनके दरगाह पर सर्वधर्म समभाव का नजारा देखने को मिलता है बाबा

के दरगाह से आज तक कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा है सबकी मुरादें पूरी होती है बाबा के उर्स में

झारखंड सहित बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से लोग यहां सजदा करने आते

हैं समिति की बैठक में अध्यक्ष बेली बोधनवाला, उपाध्यक्ष एन भी आर मूर्ति, महासचिव पी वेंकट

राव, कोषाध्यक्ष मो. जाफर, अधिवक्ता प्रमोद सिंह बुंदेल, प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह चंदेल दिनेश

तिवारी, श्याम सोनकर, कमलेश सिंह, राजेश पाठक भास्कर रेड्डी, सरफराज आलम, धनंजय

सिंह, अनवर पपिंदर सिंह, अश्विनी सिंह राजू, राज कुमार गुप्ता, नागेंद्र सिंह, निरंजन प्रमाणिक,

नौशाद गद्दी, गुलाम रब्बानी, मो. सिराज, मंगलशाह, मो. मिस्टर मो. चुनन मो. जाफर, मो. शाहिद,

महेश सिंह, नंद किशोर सिंह, विजय प्रसाद, काली प्रमाणिक, रतन सरकार मो. डब्लू, मो. बबलू आदि

अन्य कई लोग उपस्थित थे

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now