---Advertisement---

CID का बड़ा खुलासा, साइबर क्राइम के लिए झारखंड के युवाओं को भेजा जा रहा विदेश

On: August 9, 2024 5:00 AM
---Advertisement---

Ranchi: झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ा खुलासा किया है। खुलासा यह कि झारखंड के बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर विदेश में तस्करी कर ले जाया जाता था और फिर उनसे वहां जबरदस्ती साइबर क्राइम करवाया जाता था। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो साइबर स्लेवरी के लिए झारखंड के युवाओं की ट्रैफिकिंग किया करते थे। बताया जा रहा है कि इसका खुलासा तब हुआ जब इस संबंध में सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच में जब एक पीड़ित के परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाई। इस मामले का जब इन्वेस्टिगेशन हुआ तो बड़ा खुलासा सीआईडी की जांच में हुआ है।

खुलासे के मुताबिक, बेरोजगार युवाओं को थाईलैंड, वियतनाम और लाओस जैसे देशों के जरिए कंबोडिया भेजा जाता था। इसे लेकर साइबर अपराधियों ने झारखंड में अपने कुछ एजेंट तैयार कर रखे थे। झारखंड के एजेंट के माध्यम से ही बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर कंबोडिया ले जाया जाता था। दूसरे देश में जाकर झारखंड के युवाओं को साइबर ठगी का काम करवाया जाता था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now