---Advertisement---

मझिआंव: अवैध रूप से डंप किए गए बालू को अंचलाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक ने किया जब्त

On: January 12, 2025 2:12 PM
---Advertisement---

मझिआंव: सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी मझिआंव एवं बरडीहा थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं के द्वारा प्रतिबंधित घाटों से देर रात में चोरी छुपे बालू का उठाव कर भारी कीमतों में बेचने का काम किया जा रहा है। इधर गुप्त सूचना के आधार पर मझिआंव थाना क्षेत्र के दवनकारा गांव के झनझनावा टोला में विशुनपुरा थाना से लगभग 700 मीटर की दूरी पर लगभग 50 ट्रैक्टर अवैध रूप से डंपिंग बालू को अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के द्वारा जप्त किया गया है।

बालू माफिया पर होगी कार्रवाई: सीओ

इधर इस संबंध में अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से डंपिंग बालू को जप्त किया गया है। हालांकि बालू के अवैध करबारियों की पता नहीं चलने के कारण फिलहाल अवैध रूप से डंपिंग बालू को विशनपूरा थाना को देख रेख की जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू कारोबारी की सूचना मिलते ही विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के कहा कि जो बालू डंप किया गया है उसे पता किया जा रहा है। उसे किसी हाल में बक्शा नहीं जाएगा और कार्यवाई जरूर किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now