ख़बर को शेयर करें।

सिमडेगा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिमडेगा में सीआईएसएफ (CISF) जवानों की तैनाती की गई है। रविवार रात करीब 9 बजे सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल राजेश ने अपने डीएसपी के साथ मिलकर खुलेआम तीन-चार भीड़ वाली जगहों में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसके बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ने उसे और डीएसपी को हिरासत में ले लिया है। ये दोनों नशे में धुत थे। साथ ही जवान की AK-47 भी जब्त कर ली गई और 8 खोखे भी बरामद किए गए हैं।

दरअसल विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए CISF की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रशासन की ओर से उन्हें शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे जवान अपने डीएसपी अनिल के साथ नशे की हालत में होटल अपर्णा पहुंचा और वहां हवाई फायरिंग की। जो वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद वह एक गाड़ी में बैठकर बस स्टैंड की ओर भाग गया। बस स्टैंड में भी उसने हवाई फायरिंग की। इसके बाद वह शहर के भट्टीटोली पहुंचा जहां उसने दोबारा फायरिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *