---Advertisement---

सिमडेगा: चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान ने की फायरिंग; गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

On: November 4, 2024 7:02 AM
---Advertisement---

सिमडेगा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिमडेगा में सीआईएसएफ (CISF) जवानों की तैनाती की गई है। रविवार रात करीब 9 बजे सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल राजेश ने अपने डीएसपी के साथ मिलकर खुलेआम तीन-चार भीड़ वाली जगहों में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसके बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ने उसे और डीएसपी को हिरासत में ले लिया है। ये दोनों नशे में धुत थे। साथ ही जवान की AK-47 भी जब्त कर ली गई और 8 खोखे भी बरामद किए गए हैं।

दरअसल विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए CISF की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रशासन की ओर से उन्हें शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे जवान अपने डीएसपी अनिल के साथ नशे की हालत में होटल अपर्णा पहुंचा और वहां हवाई फायरिंग की। जो वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद वह एक गाड़ी में बैठकर बस स्टैंड की ओर भाग गया। बस स्टैंड में भी उसने हवाई फायरिंग की। इसके बाद वह शहर के भट्टीटोली पहुंचा जहां उसने दोबारा फायरिंग की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now