---Advertisement---

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने दसवीं कक्षा की छात्रा सलोनी कुमारी को मारा धक्का,भर्ती

On: July 5, 2024 2:25 PM
---Advertisement---

सुरज वर्मा

केतार (गढ़वा) :– केतार प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को लोहिया समता उच्च विद्यालय के दसवी की छात्र सलोनी कुमारी स्कूल छुट्टी के बाद अपने घर बलिगढ जा रही थी। इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया। जिससे वह घटनास्थल पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।  जानकारी के अनुसार सलोनी कुमारी अपने स्कूल से 3:00 बजे छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रही थी। इसी दरमियान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे मोटरसाइकिल सवार ताली गांव निवासी गुड्डू साह ने धक्का मार दिया। घटना के बाद रास्ते से लौट रही दर्जनों छात्राओं ने युवक समेत बाइक को जप्त कर लिया। इसके बाद घटना की सूचना विद्यालय के शिक्षक को दिया। इसके बाद शिक्षकों की मदद से घायल सलोनी कुमारी के प्राथमिक उपचार के लिए केतार बाजार स्थित अस्पताल में ले जाया गया। सलोनी को दाहिना पैर में गंभीर चोट लगी है। विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि चालकों द्वारा तेज रफ्तार में बाइक चलाने की शिकायत हमेशा आता है। उन्होंने प्रशासन से तेज रफ्तार पर रोक लगाने तथा विद्यालय में छुट्टी होने के बाद छात्रों पर ध्यान रखने का आग्रह किया है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर