---Advertisement---

किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 17 लोगों ने गंवाई जान, CISF जवान का शव बरामद, तीन अन्य लापता

On: August 14, 2025 5:06 PM
---Advertisement---

Cloudburst in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे पड्डर सब-डिवीजन के चशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई। बादल फटने के बाद पहाड़ से आए पानी और मलबे में कई लोग बह गए। घटना के बाद अब तक 17 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। जबकि कई के शव मलबे में दबे होने की आशंका है। मलबे में CISF के एक जवान का भी शव मिला है। जबकि सीआईएसएफ के तीन जवान अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। चशोती, मचैल माता मंदिर यात्रा का शुरुआती स्थान है।

हादसे की वजह से नेटवर्क की समस्या भी हो गई है, जिससे लोगों का बाहरी इलाके से संपर्क कट गया है। गांव में यात्रा के लिए जगह-जगह लंगर वाले टैंट भी लगाए गए थे, वे भी मलबे में बह गए। राहत व बचाव कार्य जारी है और स्थानीय लोग भी मदद में जुटे हुए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें भी मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं। शाह ने प्रभावित लोगों की सुरक्षा और शीघ्र मदद का भरोसा दिया है।


मचैल माता यात्रा हर साल अगस्त में होती है और इस बार 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चल रही है। यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं। चशोटी तक 210 किमी का सफर जम्मू से गाड़ियों द्वारा तय किया जा सकता है, जिसमें पद्दर से चशोती तक 19.5 किमी सड़क मार्ग है, इसके बाद मचैल तक 8.5 किमी की पैदल चढ़ाई होती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सिडनी आतंकी हमला: बाप-बेटे निकले हमलावर, अब तक 16 की मौत; 45 घायल; हमलावरों पर पाकिस्तानी मूल के होने का आरोप

दो साल की बच्ची से रेप और हत्या मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोषी की दया याचिका की खारिज, मौत की सजा पर लगी अंतिम मुहर

जमशेदपुर: राजद की बैठक में मानगो नगर निगम व जुगसलाई नगर परिषद चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में वार्षिक खेल दिवस समारोह ‘ तेजस ‘ का सफल आयोजन

बागबेड़ा: संपत्ति हड़पने के लिए रिश्तेदारों ने किया ईंट और रॉड से हमला,2 घायल

अखिल विश्व गायत्री परिवार नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 8 वां राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर 11 जनवरी को