---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची शहर का किया सघन निरीक्षण, नागरिक सुविधाओं और आवागमन व्यवस्था का लिया जायजा

On: December 13, 2025 6:42 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों का व्यापक दौरा कर शहर की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने शहर में यातायात व्यवस्था, सड़क स्थिति, सार्वजनिक सुविधाओं और आम नागरिकों की जरूरतों को नजदीक से देखा और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने शहर के प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और नागरिक सुविधाओं से जुड़े स्थानों का अवलोकन किया। उन्होंने ट्रैफिक प्रबंधन, साफ-सफाई, सड़क सुरक्षा और जनसुविधाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि राजधानी होने के नाते रांची को बेहतर, सुव्यवस्थित और नागरिकों के अनुकूल बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ रांची ही नहीं, बल्कि झारखंड के प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं और जीवन की सुगमता को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य ऐसा शहरी वातावरण तैयार करना है, जहां लोगों को सुरक्षित, सुचारु और सम्मानजनक जीवन मिले।

उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि राज्य का हर शहर सुरक्षित, समावेशी और खुशहाल बने। प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ बेहतर जीवन सुविधाएं सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को जमीन पर प्रभावी तरीके से उतारा जाए और जनता को इसका सीधा लाभ मिले।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और जहां भी कमियां नजर आएंगी, वहां त्वरित सुधार के कदम उठाए जाएंगे। सरकार का फोकस बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ नागरिकों की दैनिक जरूरतों को आसान बनाने पर रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now