रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 (सीजीएल) के माध्यम से चयनित 1910 अभ्यर्थियों को राज्य सरकार ने नव वर्ष का बड़ा उपहार दिया। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि शेष अभ्यर्थियों को संबंधित विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

भव्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिस संघर्ष, धैर्य और कठिन मेहनत के बल पर अभ्यर्थियों ने यह सफलता हासिल की है, उसी समर्पण और निष्ठा के साथ उन्हें राज्य की सेवा करनी होगी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी नवनियुक्त कर्मी ईमानदारी, सेवा भावना और बेहतर कार्यशैली के साथ झारखंड के विकास में सक्रिय योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी करने या युवाओं को ठगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि झारखंड का हर नौजवान आत्मनिर्भर बने और अपने पैरों पर खड़ा हो। इसी सोच के तहत सरकार निरंतर नियुक्तियां कर रही है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बीते एक वर्ष में 10 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं और आने वाले समय में भी यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, महिला और नौजवान, हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। रोजगार के साथ-साथ सरकारी कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी ठोस कदम उठाए गए हैं, ताकि कर्मचारियों को नौकरी के साथ सुरक्षा और सम्मान का भरोसा मिल सके।
समारोह के दौरान कई नवनियुक्त अभ्यर्थियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया ने सरकार के प्रति उनका विश्वास और मजबूत किया है।
इस मौके पर राज्य की डीजीपी तदाशा मिश्रा, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, वित्त सचिव, मंत्रीगण, सांसद, विधायक सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।














