---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में फहराया तिरंगा, कहा- अक्टूबर तक की जाएंगी 35 हजार नियुक्तियां

On: August 15, 2024 8:02 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराया। उन्होंने राजकीय कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट सेवा के लिए सरकारी पदाधिकारियों-कर्मियों और अदम्य साहस, बहादुरी एवं वीरता के लिए पुलिस पदाधिकारियों-जवानों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

अक्टूबर तक की जाएंगी 35 हजार नियुक्तियां : सीएम

संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि जेएसएससी के माध्यम से अक्टूबर तक 35 हजार नियुक्तियां की जाएंगी। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11-13वीं सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और 342 पदों पर नियुक्ति के लिए परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। इसी वर्ष से मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत पीएचडी करने वाले छात्र जो नेट, गेट या जेट परीक्षा पास करेंगे उन्हें 22500 से 25000 प्रति माह तक की फेलोशिप प्रदान की जाएगी।

उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य इसके जरिए 48 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाना है। आगे उन्होंने कहा कि राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट के स्थान पर 200 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इससे राज्य के 41 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के जरिए 12,417 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं और लाभुकों के बीच 262 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत बिरसा केंद्रों में लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ ही युवाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह और युवतियों व दिव्यांगों को 1500 रुपये प्रतिमाह रोजगार प्रोत्साहन भत्ता दिया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now