---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन कोचिंग संस्थान का किया उद्घाटन, ST कटेगरी के छात्र फ्री में करेंगे NEET और JEE की तैयारी

On: December 22, 2025 6:14 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (22 दिसंबर) को रांची में दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा के अनावरण से हुई। इसके बाद झारखंड की समृद्ध आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली। पारंपरिक नृत्य, लोकगीतों और वाद्य यंत्रों की गूंज के बीच मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह परिसर कभी केवल बड़े-बड़े भाषणों का केंद्र हुआ करता था, लेकिन आज यही स्थान आदिवासी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बन गया है।


उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य के प्रति पूरी निष्ठा, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार आदिवासी युवाओं के सपनों को साकार करने में हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने संस्थान परिसर में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है।


कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित इस कोचिंग संस्थान के पहले चरण में 300 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनमें 138 छात्राएं और 162 छात्र शामिल हैं। चयनित विद्यार्थी राज्य के विभिन्न बोर्डों से आए हैं।


संस्थान में विद्यार्थियों को NEET और JEE जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। 10वीं पास विद्यार्थियों को दो वर्ष की कोचिंग और 12वीं पास विद्यार्थियों को एक वर्ष की कोचिंग निशुल्क प्रदान कराई जाएगी।


राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जिम्मेदारी कोटा के प्रतिष्ठित मोशन एजुकेशन संस्थान को सौंपी गई है। मोशन संस्थान अपने अनुभवी शिक्षकों और आधुनिक शिक्षण पद्धति के माध्यम से विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा।


यह संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली आदिवासी छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। गुणवत्तापूर्ण कोचिंग, अनुभवी मार्गदर्शन और सरकारी सहयोग के साथ यह पहल झारखंड में आदिवासी शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है।


कार्यक्रम में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माझी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश