ED के जवाब के बाद, जेल में बंद सीएम केजरीवाल ने SC से कहा, गवाहों के बीजेपी से संबंध
नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल की हवा खा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को जवाब दाखिल करने को कहा था। जिस पर प्रवर्तन निदेशालय ने जवाब दाखिल कर दिया है। अब खबर आ रही है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपना जवाब दाखिल कर दिया है उनका कहना है कि ईडी ने जिन चार गवाहों को पेश किया है और उन्हीं के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है सभी का भारतीय जनता पार्टी से संबंध है भारतीय जनता पार्टी ने अपने हिसाब से सबूत बनाकर गवाहों को पेश किया है।
उन्होंने कहा कि शरद रेड्डी और मागूंटा से भारतीय जनता पार्टी के संबंध है। शरद रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी को 60 करोड रुपए दिए हैं। इन्हीं लोगों के गवाहों के बयानों से उनकी गिरफ्तारी हुई है।
- Advertisement -