---Advertisement---

अधर में लटकी कन्वेंशन सेंटर परियोजना पर सीएम की सख्ती, कहा- जल्द तय हो उपयोगिता

On: August 25, 2025 11:11 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को राजधानी के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना क्षेत्र में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया। यह महत्वाकांक्षी परियोजना वर्ष 2018 में शुरू हुई थी, लेकिन बीच में काम रुक जाने से यह अधूरी रह गई। अब सरकार ने इस पर पुनः गंभीरता दिखाई है और इसे राज्य के आर्थिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
5 हजार लोगों की क्षमता वाला होगा राज्य का सबसे बड़ा आयोजन स्थल

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि 5,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर को राज्य का सबसे बड़ा आयोजन स्थल बनाने की योजना थी। यदि इसे समय पर पूरा किया गया होता, तो यह न केवल रांची बल्कि पूरे राज्य के लिए आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से उपयोगी साबित हो सकता था।

मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत : अधूरी परियोजनाओं से विकास में बाधा

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधूरी पड़ी परियोजना पर चिंता जताई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इसे जल्द से जल्द पूरा करने की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा, रांची को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का सपना तभी पूरा होगा, जब अधूरी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए। कन्वेंशन सेंटर को केवल एक इमारत न मानकर इसे बहुउद्देश्यीय केंद्र के रूप में विकसित करना होगा। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन तक आयोजित करने की क्षमता विकसित की जाए।”

मुख्यमंत्री ने यह भी चेताया कि भविष्य में किसी भी परियोजना को बीच में रोकना राज्य के विकास के साथ खिलवाड़ होगा।

अधिकारियों का आश्वासन, जल्द शुरू होगा कार्य

निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी सीईओ सूरज कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि जल्द ही कन्वेंशन सेंटर का काम दोबारा शुरू कराया जाएगा। तकनीकी और वित्तीय बाधाओं को दूर करने के लिए ठोस पहल की जा रही है।

राज्य के विकास के लिए अहम पहल

मुख्यमंत्री का यह निरीक्षण इस बात का संकेत है कि सरकार रांची की अधूरी परियोजनाओं को लेकर गंभीर है। अब देखना होगा कि इस परियोजना को पूरा होने में और कितना समय लगता है और राज्यवासियों को आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का लाभ कब तक मिल पाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now