ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

Coca-Cola:- साॅफ्ट ड्रिंक मार्केट को कब्जाने के बाद अब कोका-कोला ने शराब मार्केट में भी एंट्री कर दी है। कंपनी ने अपने शराब ब्रांड ‘लेमन डू’ (Lemon Dou) को भारत में बेचना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल इसकी बिक्री गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में की जा रही है।

‘लेमन डू’ के 250 एमएल कैन की कीमत 230 रुपये रखी गई है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘लेमन डू’ की पायलट टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के नतीजे आने के बाद इसे पूरी तरह से उतारने पर विचार किया जाएगा। ये शराब ब्रांड दुनिया के कई देशों के बाजारों में पहले से उपलब्ध है। टेस्टिंग के नतीजे आने के बाद इसे, भारत में व्यापक तौर पर उतारा जाएगा।