गढ़वा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम में गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के 40 किसानों ने भाग लिया। किसानों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार तथा उनके साथ मौजूद अन्य संबंधित पदाधिकारियों के बीच रखा। अधिकारियों की ओर से सभी शिकायतों का एक-एक कर समाधान करने का प्रयास किया गया।
