---Advertisement---

रांची में शीतलहर का कहर, 5-6 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल

On: January 4, 2026 5:56 PM
---Advertisement---

रांची: भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र झारखंड, रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार राज्य में अगले आदेश तक भारी ठंड एवं शीतलहरी की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने रांची जिला को येलो जोन की श्रेणी में रखते हुए अत्यधिक ठंड और शीतलहरी की संभावना जताई है।


इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत बड़ा निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में KG से 12वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य 5 जनवरी 2026 से 6 जनवरी 2026 तक स्थगित रहेगा।


विद्यालय प्रबंधन को निर्देश


जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि विद्यार्थियों को शीतलहरी और अत्यधिक ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।


परीक्षाओं को लेकर छूट


हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इस अवधि के दौरान किसी विद्यालय में परीक्षा निर्धारित है, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन कर सकता है।
इसके अलावा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का संचालन भी विद्यालय अपने विवेक से कर सकेंगे।


सरकारी विद्यालयों की स्थिति


गौरतलब है कि सरकारी विद्यालय पहले से ही शीतकालीन अवकाश के कारण 5 जनवरी 2026 तक बंद हैं। वहीं 6 जनवरी 2026 को सरकारी विद्यालय शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे। इस दिन शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर eVV पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और विद्यालय से संबंधित गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।


अभिभावकों से अपील


प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे मौसम की गंभीरता के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now