---Advertisement---

खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर, एक चालक की मौत

On: January 4, 2025 9:05 AM
---Advertisement---

चान्हो: चान्हो थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। वहीं एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना खलारी बीजूपाड़ा मार्ग पर बाला नदी के निकट गुरुवार रात करीब 9 बजे हुई। वहां दो ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक के चालक चामा आसनाकोचा निवासी सागर उरांव पिता स्व बंधना उरांव 22 वर्ष की मौत हो गई।

बताया जाता है कि सागर 12 चक्का खाली ट्रक लेकर बीजूपाड़ा की ओर आ रहे थे, तभी चामा बाला नदी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक ने इनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में सागर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद सागर स्टेयरिंग और ड्राइविंग सीट से बीच फंस गए थे, जिसे घंटे भर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हालांकि मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर वहां पहुंची चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

इधर जिस ट्रक ने सागर के ट्रक को टक्कर मारी थी, उसका चालक वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला। दूसरी दुर्घटना रांची डालटनगंज मार्ग (एनएच 39) पर बीजूपाड़ा हुटार मोड़ के निकट शुक्रवार सुबह करीब छह बजे हुई। वहां सब्जी लेकर बाजार जा रहा ऑटो एक ट्रक के धक्के से पलट गया। जिससे ऑटो में सवार ताला खुरहाटोली निवासी 52 वर्षीय निवासी बसंती देवी, ताला बरवाटोली निवासी 15 वर्षीय सुक्कू उरांव तथा इसी गांव के रहने वाले 15 वर्षीय आनंद उरांव घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला बसंती देवी को रिम्स रेफर किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now