---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में बीएससी नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़

On: April 8, 2025 12:59 PM
---Advertisement---

आतिशबाज़ी से गूंज उठा आसमान, विधायक अनंत प्रताप देव ने किया उद्घाटन

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज मैदान में सोमवार की शाम खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास रही। बंशीधर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित बंशीधर स्पॉटिंग क्लब (बीएससी) नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने किया।

मुख्य अतिथि विधायक के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव एवं मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक ने नारियल फोड़कर मंगल कामना की।

आतिशबाज़ी ने बांधा समां

उद्घाटन के ठीक बाद पूरे मैदान का माहौल रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से जीवंत हो उठा। आकाश में छाई रंगीन रोशनी और तेज धमाकों ने उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हर ओर उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

मंच पर उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का क्लब की ओर से श्री बंशीधर जी की तस्वीर एवं स्मृति चिह्न देकर भव्य स्वागत किया गया।

विधायक ने खेल को बताया जीवन का अभिन्न अंग

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और करियर निर्माण का मजबूत माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह मानसिक सुदृढ़ता, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। विधायक कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है।

श्री बंशीधर नगर में खेल मैदान की कमी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, “मैं इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पहले भी विधानसभा में उठा चुका हूँ और आगे भी इसके लिए प्रयासरत रहूंगा, ताकि क्षेत्र के युवाओं को एक बेहतर खेल परिसर मिल सके।

उद्घाटन मैच रहा रोमांचक

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पत्रकार एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच खेला गया। पत्रकार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 74 रन बनाए। विकाश कुमार बबलू ने 20 रन, प्रवीण जायसवाल ने 16 और पप्पू पांडेय ने 14 रन का योगदान दिया।

जवाब में प्रशासन इलेवन ने अमित ओझा की धमाकेदार 45 रनों की पारी के दम पर पांचवे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ओझा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें पुरस्कार झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने प्रदान किया।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, उदय सिंह, सुधीर प्रसाद, गौरव पांडेय, अमन देव, विकास पाल, बाबूलाल चंद्रवंशी, अंकित देव, छोटू चंद्रवंशी और विक्की कुमार गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में दर्शक और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं