झारखंड वार्ता
◆ “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में हुआ शिविर का आयोजन।◆ ऑन द स्पॉट हो रहा समस्याओं का समाधान, आमजनों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ।
गढ़वा:- “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत पंचायतों में शिविर का आयोजन कर लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
आज 22 दिसंबर को खरौंधी के मझिगावां पंचायत सचिवालय, बरगढ़ के टेहरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रुद में, कांडी के मंझिगावां पंचायत के बजरंगबली मंदिर के पास, मेराल के गोंदा पंचायत भवन, चिनिया के खुर्री पंचायत भवन, भवनाथपुर के सिंदुरिया पंचायत के दुर्गा मंडप के समीप, रंका के खरडीहा पंचायत भवन, रमकंडा के बलीगढ़ पंचायत भवन एवं गढ़वा के तिलदाग पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इनमें शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनमें काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिविर में पहुंच विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन समर्पित किए गए। वहीं शिविरों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों द्वारा लाभुकों के बीच गर्म पोशाक का वितरण, कंबल का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, ऋण वितरण, बीज वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस के समूह के बीच ऋण वितरण भी किया गया।
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अब 23 दिसंबर को बरडीहा के ओबरा पंचायत भवन, कांडी के चटनिया पंचायत भवन, केतार के लोहरगाड़ा पंचायत भवन, मंझिआंव के करमडीह पंचायत के पोटो हो खेल मैदान मुखदेव उच्च विद्यालय करमडीह के पास, मेराल के मेराल पश्चिम पंचायत भवन, रमना के सिलीदाग पंचायत भवन, डंडई के प्रखंड मुख्यालय परिसर में, नगर उंटारी के नरही पंचायत भवन एवं गढ़वा के रंका पंचायत भवन रंका में आयोजित किए जाएंगे।