---Advertisement---

जेंडर हिंसा के खिलाफ युवा के 16 दिवसीय अभियान के तीसरे दिन घरेलू हिंसा अधिनियम पर समुदाय स्तरीय चर्चा

On: November 27, 2023 3:59 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम, क्रिया न्यू दिल्ली के तहत 16 दिवसीय अभियान के तीसरे दिन असमानता से समानता ,सबकी गिनती एक समान के तहत सामुदायिक महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा से सुरक्षा अधिनियम 2005 पर समुदाय स्तरीय चर्चा की गई । युवा सदस्य अंजना देवगम ने 16 दिवसीय अभियान के उद्देश्य पर जानकारी दी और कहा कि हिंसा के प्रभाव हमारी अपनी मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक सेहत और खुशी के लिए बहुत हानिकारक होते हैं और हमें गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं । पितृसत्तात्मक समाज में अक्सर या मान लिया जाता है की लड़कियों, महिलाओं, विकलांगों के साथ हिंसा करना सामान्य बात है और इसमें कुछ गलत नहीं है या सोच एकदम गलत है और ऐसा कोई नियम रीति रिवाज नहीं है जो कहता है कि महिलाओं के साथ हिंसा होनी चाहिए। आज हमें हिंसा की पहचान कर हिंसा को रोकने और संबोधित करने की दिशा में हमारा पहला कदम समर्थन देना होना चाहिए । संरक्षण अधिकारी से घरेलू हिंसा की शिकायत कोई भी कर सकता है चाहे वह महिला से संबंधित हो या नहीं । सेल्फ से जुड़ी लड़कियों ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चर्चा के दौरान महिलाओं ने भी अपने साथ हुए व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया और कहा कि घरेलू हिंसा से सुरक्षा अधिनियम उनके लिए बहुत ही सहायक है जिनके बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्यों ने अपने सहयोग किया ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now