जमशेदपुर :आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाया था कि
बड़ी दुर्भाग्य है कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत शीतला चौक से लेकर
प्रमथनगर होते हुए करनडीह चौक तक के सड़क विगत लगभग 5 साल से जर्जर पड़ा हुआ हैं इस सड़क में हजारों लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं सड़क के काफी जर्जर होने के कारण कभी भी आम जनमानस के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है
सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे भी हो गए हैं और बारिश होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जा रही है।
आश्चर्य कि बात ये है कि सड़क निर्माण कार्य से संबंधित कोई भी सरकारी अधिकारी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना भी घट रही है और जर्जर सड़क से उड़ने वाली धूल से घरों में ग्रामीणों को घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है।
कृतिवास मंडल ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से अनुरोध किया था कि कि उच्च स्तरीय जांच करवा कर अविलंब जनहित को देखते हुए सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाय।
ताकि सुरक्षित रूप से आम नागरिक आना जाना कर सके तो उपरोक्त मामले में दीपक सहाय कार्यपालक अभियंता रोड डिवीजन जमशेदपुर को जांच कर जांच प्रतिवेदन भेजने हेतु कहा गया है।