---Advertisement---

जमशेदपुर:सीओ पर गंभीर आरोप,भूमि सीमांकन शुल्क चुकाने व तिथि निर्धारण के बाद रद्द,डीसी,सीएम हेमंत से शिकायत

On: May 29, 2025 1:29 PM
---Advertisement---

सीमांकन के लिए कटा चुके हैं दो-दो रसीद

जमशेदपुर: घाधीडीह अंचल-जमशेदपुर थाना बागबेड़ा जिला- पूर्वी सिंहभूम का निवासी रमेश्वर भूमिज ने कहा है कि भूमि सीमांकन हेतू अंचलाधिकारी के कार्यालय जमशेदपुर में आवेदन दिया था। उन्होंने सीमांकन के लिए दो-दो प्लांट के लिए एप्लीकेशन का शुल्क चुका दिया है।

उनके आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी जमशेदपुर ने 14 मई 2025 को भूमि सीमांकन प्रारंभ कराने हेतू तिथि निर्धारित किया था।

मैने भूमि सीमांकन की आस में सुबह से लेकर 3 बजे तक अंचलाधिकारी जमशेदपुर का प्रतीक्षा करता रहा, परन्तु सीमांकन स्थल पर अंचलाधिकारी या उनके कोई स्टाफ नहीं पहुंचा। सूत्रों से पता चला है कि अंचलाधिकारी जमशेदपुर ने दूसरे पक्ष के लोगों से मोटी रकम लेकर सीमांकन की कार्यवाही रद्द कर दी।

इस मामले में जिला उपायुक्त से 16 मई 2025 को शिकायत करते हुए रामेश्वर भूमिज ने डीसी से अनुरोध किया है कि मामले की जांच कर अंचलाधिकारी जमशेदपुर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुनः तिथि निर्धारित कर सीमांकन की कार्यवाही शुरू कराने की कृपा प्रदान करें।

उन्होंने शिकायत पत्र में जमीन का विवरण कुछ इस प्रकार दिया है।

मौजा-घाघीडीह अंचल-जमशेदपुर थाना बागबेड़ा जिला- पूर्वी सिंहभूम का निवासी हूं खाता प्लॉट निम्न प्रकार है

खाता नम्बर

2

प्लॉट नम्बर

रकवा

4928

12 डी०

4929

14 डी०

4930

58 डी०

4931

10 डी०

4525

4523

1.24 डी०

4524

52 डी०

06 डी०

रामेश्वर भुमिल

रमेश्वर भूमिज

मो0-7633952372

इन्हें भेजी गई शिकायत पत्र की प्रतिलिपि

(1) मुख्यमंत्री, झारखंड

(2) मुख्य सचिव, झारखंड

(3) आयुक्त कोल्हान, चाईबासा को भी सौंपा है।

साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि उपरोक्त वर्णित भूमि का सीमांकन होने तक आवास निर्माण का कार्य को बंद कराने की कष्ट करें।

इधर दूसरी ओर इस संदर्भ में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव वीर सिंह देवगम से भी न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। जिस पर वीर सिंह देवगम ने कहा कि मामले को विधायक सरयू राय तक पहुंचाएंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now