पूर्व भाजपा नेता विकास ने डीसी से की थी शिकायत
मानगो नगर निगम निविदा रद्द कर किया गलती में सुधार
मानगो में नहीं रहते सांसद विधायक इसलिए कम ताकत वाली पेवर्स ब्लॉक लगाने का निकला था टेंडर:विकास सिंह
जमशेदपुर:हाल हीं के दिनों में मानगो नगर निगम के द्वारा मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के पेवर्स ब्लॉक लगाने का निविदा कराया गया था लेकिन निविदा निष्पादन होने के पहले ही विवादों के घेरे में आ गया था ।
भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने प्रमाण के साथ उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को जानकारी देते हुए बताया की जे.एन.ए.सी की तुलना में अधिक दर में कम ताकत वाली पेर्वस ब्लॉक ईंट मानगो में लगाए जाने की तैयारी नगर निगम के द्वारा की गई है विकास सिंह ने बी ओ क्यू की प्रति उपलब्ध कराई जिसमें जे एन ए सी में M 40 ग्रेड – 798 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर और ठीक दूसरी ओर मानगो नगर निगम अंतर्गत क्षेत्रों में
M 35 ग्रेड – 890.56 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर पेवर्स ब्लॉक ईंटें लगाने के लिए निविदा निकाली गई थी । विकास सिंह ने कहा कि दोनों स्थान में
उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ही प्रभारी फिर भी एक ही समय में है मतभेद करने का कार्य किया गया । विकास सिंह ने कहा इससे न केवल राजस्व को करोड़ों का नुकसान हो रहा था बल्कि एक देश, एक प्रधान, एक निशान और एक संविधान की बात को भी झटका लग रहा था ।
विकास सिंह ने कहा मानगों की लगभग तीन लाख आबादी हैं लेकिन सांसद और विधायक नहीं रहते है इसलिए मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार गंदी और कमजोर निगाह से मानगो देखते हैं घटिया और कमजोर पेवर्स ब्लॉक ईंटें लगाने का प्रयास किया था । मामले के प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कराई गई निविदा को रद्द कर दिया । विकास सिंह ने भ्रष्टाचार में विराम लगाने के लिए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को धन्यवाद देते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए मानगो में हो रहे राज्य सरकार के द्वारा कराए जाने वाले विकास के कार्यों को देखते निविदा जल्द आमंत्रित करने की बात कही है ।