---Advertisement---

धुरकी: सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

On: January 31, 2025 9:18 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

धुरकी(गढ़वा):– विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर धुरकी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ने की, जिसमें स्थानीय गणमान्य नागरिक, विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके स्थान पर पूजा स्थल पर लाउडस्पीकर का ही उपयोग किया जाएगा। साथ ही, अश्लील गानों के इस्तेमाल पर भी सख्त मनाही रहेगी। प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे थाना में आवेदन देकर अपनी पूजा की जानकारी दर्ज कराएं। आवेदन में मूर्ति विसर्जन का रूट और समय का स्पष्ट उल्लेख करना अनिवार्य होगा, ताकि विधि-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

विसर्जन प्रक्रिया संध्या 5:00 बजे तक पूरी कर लेनी होगी। जुलूस के दौरान धारदार हथियारों के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने डीजे संचालकों से भी एक लिखित सहमति पत्र लिया है, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि वे डीजे नहीं बजाएंगे और किसी भी प्रकार के अश्लील गानों का उपयोग नहीं करेंगे।

थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पूजा समितियों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की, ताकि सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न हो सके।

बैठक में धुरकी ब्लॉक प्रमुख शान्ति देवी, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, मुखिया महबूब अंसारी, अंबाखोरिया मुखिया प्रतिनिधि हरिलाल सिंह, बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार, सअनी शैलेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे।









Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती