सिल्ली : श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह किया गया। राज्य के विभिन्न प्रखंड से आए 64 महिलाओं ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने यह संदेश दिया कि आप अपना स्वयं का बकरी फार्म लगाए, जिस से आप ज्यादा आय कर अपने परिवार को सहयोग कर सकते है। संस्थान का उद्देश्य है आप सभी को आत्म निर्भर बनाना और हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी अपने जीवन को आत्म निर्भर बनाएंगे आत्मविश्वास के साथ कार्य करे। मौके पर वरिष्ट संकाय अनिल कुमार, वरिष्ठ संकाय जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार महतो, महेश रोहिदास, सुनील मुंडा उपस्थित रहे।