पत्रकार राजा पांडे के पिता व पूर्व शिक्षक सच्चिदानंद पांडेय का निधन,शोक

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– ज़ी न्यूज के गढ़वा जिला के पत्रकार आशीष पाण्डेय उर्फ राजा पांडेय के पिता सह सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद पांडेय उम्र लगभग 75 वर्ष का निधन ब्रेन हेमरेज होने से हो गया। वे श्री बंशीधर नगर प्रखंड क्षेत्र के मंगरदह गांव के रहने वाले थे। उन्होंने सोमवार की शाम करीब 8:40 बजे गढ़वा सदर अस्पताल में अंतिम सांस ली।
वह पिछले कई महीनों से सांस संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे।पत्रकार के पिता सह सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद पांडेय के निधन की खबर फैलते ही इलाके सहित पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
उनके निधन पर पत्रकार व आस-पास के बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिए। वे भरा पूरा परिवार में अपने पीछे पुत्र,पुत्रबधु, पुत्री सहित नाती पोता छोड़ गए हैं।सरल,स्वभाव, मृदुलभाषी व हंसमुख स्व सच्चिदानंद पांडेय समाजसेवी, ईमानदार व लोकप्रिय व्यक्ति थे। वे 2014 में प्रखंड के दहेडिया स्थित उत्कर्मित मध्य विद्यालय से सेवानिर्वित हुए थे।
उन्होंने बच्चों को हमेशा पढ़ाई लिखाई पर प्रोत्साहित करते रहें। इधर उनके निधन हो जाने पर घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके छोटे पुत्र राजा पांडेय ने बताया कि स्व सच्चिदानंद पांडेय का अंतिम संस्कार पैतृक गांव मंगरदह के बांकी नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम पर मंगलवार को सुबह 9 बजे किया जाएगा। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र राजा पांडेय देंगे।
शोक व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र चौबे,रजनीश कुमार मंगलम,आशीष कुमार अग्रवाल,विनोद ठाकुर,पप्पू पांडेय, नीलू चौबे,शुभम जायसवाल,उज्जवल विश्वकर्मा,गौरव पाण्डेय,राशिद अनवर,उपेंद्र कुमार,चंद्रकेतु कश्यप,आप नेता मंटू पांडेय,संतोष पाण्डेय,पंकज सिंह आदि का नाम शामिल है।