सिल्ली:- सिल्ली के सुलुमजुड़ी स्थित द विलेज रिसोर्ट में सोमवार को आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय पंचायत प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सभी पंचायत प्रभारियों के साथ संगठन के मजबूती को लेकर चर्चा की। वहीं उन्होंने पंचायत प्रभारियों को ग्राम प्रभारीयों एवं चुल्हा प्रमुखों का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ को विजयी बनाने के लिए रूपरेखा की चर्चा की। वहीं उन्होंने कहा आगामी 2 अप्रैल को रांची लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार के नामांकन ऐतिहासिक होगी। इसके लिए सभी पंचायत प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर एवं समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय सिद्धार्थ ने किया। इस मौके पर केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, पुर्व जिप उपाध्यक्ष चित्तरंजन महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, चारु बाला देवी, सोमरी देवी, रंग बहादुर महतो, लक्ष्मण महतो समेत सभी क्षेत्रीय प्रभारी एवं पंचायत प्रभारी उपस्थित थे।