जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद आनन्द बिहारी दुबे ने जिला कार्यालय के साथ समीक्ष बैठक में चाकुलिया प्रखण्ड, पोटका प्रखण्ड, बहरागोड़ा प्रखण्ड, जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड के अन्तर्गत पंचायत कमिटी एवं BLA-2 गठन का समीक्षा किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त प्रखण्ड में पंचायत कमिटी और BLA-2 का गठन संतोषजनक नही है। इस दरम्यान जिलाध्यक्ष नें प्रखण्ड पर्यवेक्षकों से मोबाइल फोन पर वार्ता कर अविलंब पंचायत क्षेत्र में प्रवास करने का दिशानिर्देश जारी किया और कहा कि मैं भी पंचायतों में औचक पहुँचुंगा।
बैठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा ने कहा कि कई प्रखण्डों में महिला कांग्रेस मजबूत है। उक्त प्रखण्ड के पंचायतों में उपस्थित हो कर पंचायत कमिटी और BLA-2 के गठन में पुरा सहयोग प्रदान करूंगी।
युवा कांग्रेस नेता सन्नी सिंह ने कहा कि पंचायत कमिटी और BLA-2 के गठन में मैं भी पंचायत क्षेत्र में प्रवास कर पंचायत कमिटी के गठन में पुरा सहयोग प्रदान करूंगा। इस दरम्यान जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने मोबाइल फोन पर प्रखण्ड पर्यवेक्षक बिजय यादव, के. के शुक्ल, अखिलेश सिंह यादव, तापस चटर्जी वार्ता किया एवं क्षेत्र में प्रवास कर कमिटी गठन करने के लिए दिशा-निर्देश दिया। सभी प्रखण्ड पर्यवेक्षकों से कहा कि संगठन सृजन अभियान AICC के दिशानिर्देश पर धरातल पर उतारे जा रहे है। इस विषय पर प्रदेश प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, जिला पर्यवेक्षक के माननीय मंत्रीगण स्वंय कर रहे है। इसी के माध्यम से संगठन की सभी गतिविधियाॅ धरातल तक उतरेगी। प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष पुरी निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन करें।
बैठक में कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, नलिनी सिन्हा, सन्नी सिंह, अमित श्रीवास्तव, कुमार गौरव उपस्थित रहे।