---Advertisement---

जमशेदपुर पूर्वी वि०स० में ऐसे प्रत्याशी देने की मांग,AICC महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मिले शहर के कांग्रेसी

On: October 2, 2024 4:11 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर पिछले तकरीबन 35 सालों में कोई भी कांग्रेस का प्रत्याशी जीत नहीं पाया है।अब ऐसे प्रत्याशी देने की मांग हो रही है जो स्थानीय हो। जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला के महासचिव राजा ओझा और घाघीडीह मंडल कांग्रेस के महासचिव राजेश यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। जिन्होंने मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सांसद और संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल से मिले। जहां उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की है। इसके अलावा महागठबंधन से पोटका विधानसभा सीट भी अपने हिस्से में करने की मांग की है।

पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल के दिल्ली स्थित 24 अकबर रोड प्रधान कार्यालय में उक्त नेता पहुंचे। जिन्होंने उपरोक्त मांगे उनसे की है।

जिस पर पार्टी महासचिव और संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने कहा है कि झारखंड के चुनाव प्रभारी फिलहाल जो कि जम्मू कश्मीर में सांसद है। वह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं ‌उनके आने के बाद उनसे मिलकर चुनाव बाद चर्चा होगी।

कांग्रेसियों ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी गौरव वल्लभ पंत को कांग्रेस ने टिकट देकर देख लिया था। जिन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से जमानत भी बचा नहीं पाए। इसलिए स्थानीय को प्रत्याशी बनाना चाहिए।

बता दें कि पूर्वी सिंधु में 6 विधानसभा सीटों में दो कांग्रेस और चार झारखंड मुक्ति मोर्चा के हिस्से में रहती है।

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वैसे में एक और सीट कांग्रेस को मिल जाए तो अच्छा होता। जिसमें खास कर पोटका विधानसभा सीट की मांग की जा रही है।

बहरहाल अब देखना है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और संगठन प्रभारी के सी वेणु गोपाल इन नेताओं की बातों को कितनी अहमियत देते हैं। स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिया जाता है या नहीं!

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now