---Advertisement---

रांची: राउंड टेबल काॅन्फ्रेंस में 15 सूत्री प्रस्ताव को लेकर बनी सहमति

On: March 10, 2024 3:16 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज जिस तरह से एससी एसटी ओबीसी वर्ग के सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए हैं, यह झारखंड के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में 15 सूत्री प्रस्ताव रखा। जिसे एक स्वर में ध्वनि मत से पारित किया गया।

पारित प्रस्ताव में देश में जातीय जनगणना करने, ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से चुनाव कराने, सारनाथ कोड लागू करने, उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण घोटाले के विरुद्ध 2 सालों से आंदोलनरत एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों को न्याय देने, एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण की व्यवस्था को अक्षरशः लागू करने, ओबीसी आरक्षण में असंवैधानिक क्रीमी लेयर मानदंड को हटाने, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर तुरंत रोक लगाने, सरकारी पदों पर अनुबंध लैटरल एंट्री एवं आउटसोर्सिंग की व्यवस्था समाप्त करने, ओबीसी को प्रमोशन में आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन करने एससी-एसटी और ओबीसी के बैकलॉग पदों को भरने, मंडल कमीशन के सभी अनुशंसाओं को लागू करने, वन नेशन वन एजुकेशन एंड हेल्थ शामिल है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now