---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में मनाया गया संविधान दिवस, संविधान सर्वोपरि, पालन सभी का कर्तव्य : उपेंद्र कुमार

On: November 26, 2025 6:53 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने सभी पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मान के साथ भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। सभी पदाधिकारियों एवं जवानों ने बारी-बारी से बाबासाहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद थाना परिसर में उपस्थित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने संविधान दिवस पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान सिर्फ एक पुस्तक नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। यह हमें समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे का मार्ग दिखाता है। एक पुलिसकर्मी के रूप में हमारा पहला कर्तव्य है कि हम संविधान की रक्षा करें और जनता के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। कानून सभी के लिए समान है और इसका पालन करना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही होती है कि आम जनता में कानूनी जागरूकता बढ़े और लोग अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझें। पुलिस और जनता का रिश्ता भरोसे पर खड़ा होता है, और यह तभी मजबूत होगा जब हम सब संविधान के रास्ते पर चलेंगे।

थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वे रोजमर्रा की जिंदगी में संवैधानिक मूल्यों को अपनाएं और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाएं।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने समाज में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।

शपथ ग्रहण करने वाले लोगों में पुअनि शशिकांत शुक्ला,अमित प्रशांत, सअनि लवकेश पासवान, सुदामा राम,संजय पासवान,यमुना राम,संजय महतो,उपेंद्र सिंह,अनुज सिंह,बबलू मरांडी, पुलिस जवान कौशल दुबे,नवल राम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना