रांची:- माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज मोरहाबादी में आयोजित झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि झारखण्ड की धरती वह पवित्र धरती है, जहां धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने जन्म लिया और 25 वर्ष की अल्पायु में उन्होंने जो कार्य किया। उसके लिए दुनिया उन्हें सदैव याद करते रहेगी। आज का दिवस बहुत ही शुभ दिवस है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उलिहातू जाकर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली को नमन किया। वे देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली को नमन करते हुए जनजातियों के कल्याणार्थ 24 हजार करोड़ कि योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि झारखण्ड अब 24वें वर्ष में पहुंच चुका है और झारखण्ड के विकास के लिए भाषागत, जातिगत एवं संप्रदाय की भावना से उठकर झारखण्ड के विकास के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। झारखण्ड में रेलवे का शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है, वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो चुका है एवं जल जीवन मिशन के तहत पेय जलापूर्ति का कार्य लगातार किया जा रहा है। राज्य के संसाधनों का समुचित उपयोग करने से निश्चित रूप से गरीबी हटेगी। राज्यपाल महोदय ने कहा कि राज्य में शिक्षा के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों को उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान करीब से देखा है। चीफ मिनिस्टर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं एकलव्य स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के व्यापक कार्य किए गए हैं। गुरुजी स्टूडेंट् क्रेडिट कार्ड स्कीम एवं मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। सरकार के द्वारा रोजगार के लिए नई नीति बनाई गयी है इस हेतु कंपनियों के लिए 75 प्रतिशत स्थानिय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। बिरसा योजना के तहत युवाओं को सूचीबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत 3 माह के अंदर नियोजित नहीं होने की स्थिति में वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत 8 लाख परिवारों को आवास प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, इस योजना के तहत लाभुकों को 31 वर्ग मीटर में रसोईघर सहित 3 कमरों का पक्का मकान मिलेगा साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय भी मिलेगा। फूलो-झानो आशीर्वाद के तहत हड़िया-दारु की बिक्री करने वाली महिलाओं को वैकल्पिक आजीविका से लगातार जोड़ा जा रहा है। आम नागरिकों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने हेतु ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का तीसरा चरण आज से प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने सभी रोजगार प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को शुभकामनाएं दी, विभिन्न योजनाओं के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया, सभी के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के विकास के लिए हम सब मिलकर दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करें और यही भगवान बिरसा मुंडा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।