झारखंड के विकास के लिए भाषागत, जातिगत एवं संप्रदाय की भावना से उठकर, विकास के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है – राज्यपाल
रांची:- माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज मोरहाबादी में आयोजित झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि झारखण्ड की धरती वह पवित्र धरती है, जहां धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने जन्म लिया और 25 वर्ष की अल्पायु में उन्होंने जो कार्य किया। उसके लिए दुनिया उन्हें सदैव याद करते रहेगी। आज का दिवस बहुत ही शुभ दिवस है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उलिहातू जाकर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली को नमन किया। वे देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली को नमन करते हुए जनजातियों के कल्याणार्थ 24 हजार करोड़ कि योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि झारखण्ड अब 24वें वर्ष में पहुंच चुका है और झारखण्ड के विकास के लिए भाषागत, जातिगत एवं संप्रदाय की भावना से उठकर झारखण्ड के विकास के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। झारखण्ड में रेलवे का शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है, वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो चुका है एवं जल जीवन मिशन के तहत पेय जलापूर्ति का कार्य लगातार किया जा रहा है। राज्य के संसाधनों का समुचित उपयोग करने से निश्चित रूप से गरीबी हटेगी।
- Advertisement -