---Advertisement---

स्व. रामलगन साहू के जीवनी पर जुगसलाई में विचार गोष्ठी, शौण्डिक सूढ़ी समाज की समीक्षा बैठक में कोर कमिटी का गठन

On: September 15, 2025 8:54 PM
---Advertisement---

जाति प्रमाण पत्र के लिए आंदोलन तेज करने को लेकर समाज एकजुट
जमशेदपुर: शौण्डिक सूढ़ी समाज की समीक्षा बैठक सह स्व. राम लगन साहू के जीवनी पर रविवार को जुगसलाई गौशाला स्थित साहू होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार साहू ने की। कृष्ण साहू ने स्व. राम लगन साहू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एक दशक पहले समाज के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्य की सब के बीच रखा और आज के युवाओं को उनसे सिख लेने की बात कहीं। इस दौरान समाज के अन्य लोगों ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

हर आंदोलन में सूढ़ी समाज एकजुट
इस दौरान आयोजित बैठक में शौण्डिक सूढ़ी समाज ने एक स्वर में पूर्व की तरह नंदलाल साहू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर आंदोलन में खड़ा रहने को आश्वस्त किया। बैठक में मुख्य रूप से जाति प्रमाण पत्र को सरकार द्वारा सरल तरीके से बनाए जाने पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नंदलाल साहू ने कहा कि समाज की एकजुटता ही समाज को नई दिशा दे सकती है।
कोर कमिटी का गठन
बैठक में कोर कमिटी का गठन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने सर्व सम्मति से नंदलाल साहू, प्रभाकर साहू, हेमंत कुमार, राजेश्वर प्रसाद, कृष्णा साहू, सुनील गुप्ता, मनोहर प्रसाद, सुभाष शौण्डिक, रंजीत साहू, संजय कुमार, रमेश प्रसाद, सुमीत कुमार और कार्तिक लाल का नाम पारित किया गया।
ये थे उपस्थित
बैठक में नंदलाल साहू, संजय प्रसाद, शंभु शरण साहू, रमेश प्रसाद, सुमीत कुमार, आलोक गुप्ता, अजय साहू, कैलाश गुप्ता, किशोर प्रसाद, कमला प्रसाद, प्रभाकर साहू, राजेश्वर प्रसाद, रमेश प्रसाद, विनोद मंडल, गोपाल साहू, अनूप साहू, हेमंत कुमार, नरेश गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, मनोहर प्रसाद, राजेश गुप्ता, बिंदेश्वरी गुप्ता, अरुण प्रसाद, मन कुमार साहू, रंजीत साहू, निर्मल साहू, सुभाष शौण्डिक, राम नरेश कुमार, रविन्द्र पंजीयरा, कार्तिक लाल, सुदीप गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now