Corona Virus Causes Vocal Cord Paralysis:- एक हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बताया है कि कोरोना का संक्रमण स्वाद और गंध के बाद अब गले की आवाज भी छीनता दिख रहा है। अपने तरह के पहले मामले में कोविड-19 के कारण वोकल कार्ड पैरालिसिस (Vocal Cord Paralysis) का मामला सामने आया है। सार्स-सीओवी-2 (SARS COV-2) वायरस से संक्रमण की पुष्टि के कुछ दिनों बाद एक 15 वर्षीय किशोरी को अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी। अस्पताल में जांच के दौरान पाया गया कि तंत्रिका तंत्र पर कोविड के दुष्प्रभाव के कारण किशोरी को वोकल कॉर्ड पैरालिसिस (Vocal Cord Paralysis) हो गया। बच्ची को पहले से ही अस्थमा और एंग्जाइटी की समस्या भी थी। इस केस के एंडोस्कोपिक जांच में पाया गया है कि किशोरी के वॉयस बॉक्स (Voice Box) में पाए जाने वाले दोनों वोकल कॉर्ड में ये दिक्कत आई है। संक्रमण से किशोरी की आवाज चली गई है। कोविड-19 की शुरुआत के बाद वोकल कॉर्ड पैरालिसिस (Vocal Cord Paralysis) का यह पहला मामला है।
एक बार फिर से कोरोना का खतरा वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है, ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1 वैरिएंट के कारण चीन-सिंगापुर और भारत सहित कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। मृत्यु दर और अस्पतालों में भर्ती में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है जितना की डेल्टा वैरिएंट के वक्त देखी गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण अब कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं रिपोर्ट की जा रही हैं।