ख़बर को शेयर करें।

हो रही घटिया सामग्री इस्तेमाल, डीसी खुद जांच करें: पूर्व प्रत्याशी सुबोध सिंह सरदार

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड पर अंतर्गत प्रखंड परिसर में जो गोदाम बन रहा है उसमें निर्माण में गलत सामग्री का उपयोग का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी शिकायत कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रभारी सुबोध सिंह सरदार ने जमशेदपुर के उपायुक्त के नाम एक शिकायत पत्र दिया गया है ।

शिकायत में उन्होंने कहा है कि प्रखंड परिसर में जो गोदाम का निर्माण किया जा रहा है उसमें घटिया ईंट का उपयोग क्या जा रहा है। जो बालू उपयोग में लाया जा रहा है। कुछ में मिट्टी की मात्रा अधिक पैमाने पर मिश्रित है। जिसमें गोदाम निर्माण की गुणवत्ता को खतरा हो सकता है। उपरोक्त गोदाम में प्रयोग की जा रही सामग्री में ऐसा प्रतीत होता है कि संवेदक ने विभागीय अभियंता के साथ हैं मिलकर मिलीभगत से भ्रष्टाचार कर रहे हैं गोदाम निर्माण में जो आम जनता के उपयोग में की जा रही है वह जल्द ही जर्जर भवन में तब्दील हो जाएगी

इस विषय की जानकारी को इस पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है कि भवन निर्माण में ईंट की उपयोगिता की जा रही है गोदाम निर्माण में की जा रही घटिया निर्माण की जांच उपायुक्त महोदय को खुद करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *