ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली:- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित उत्पाद शुल्क घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित तौर पर समन से बचने के लिए ईडी की एक शिकायत पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया। सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को कोर्ट के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है।

अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से संबंधित मामले के सिलसिले में ईडी के आठ समन की अवहेलना कर चुके हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कल दावा था किया कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे।