---Advertisement---

भाकपा माओवादी संगठन ने 15 अक्टूबर को बिहार-झारखंड बंद का किया ऐलान

On: October 8, 2024 3:07 AM
---Advertisement---

रांची: भाकपा माओवादी संगठन की सदस्य इनामी महिला नक्सली जया उर्फ चिंता उर्फ मनोरमा की इलाज के दौरान मौत के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 15 अक्टूबर को एक दिवसीय झारखंड-बिहार बंद का आह्वान किया है। संगठन के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 15 अक्टूबर को दोनों राज्यों में संगठन के बंद सफल बनाने और इससे पहले 14 अक्तूबर तक गांव-गांव में श्रृद्धांजलि सभा आयोजित करने की जानकारी दी है।

महिला नक्सली जया, जो लंबे समय से संगठन की सक्रिय सदस्य रही थीं, का निधन कैंसर और अन्य बीमारियों से जूझते हुए इलाज के दौरान हुआ। जया को धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गिरफ्तार किया गया था, और बाद में गिरिडीह जेल में रखे जाने के बाद रांची के रिम्स अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

इसको लेकर भाकपा माओवादी बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने बताया कि जया दीदी के निधन से संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है। जया संगठन की सांस्कृतिक टीम ‘झारखंड एभन’ की संस्थापक सदस्य थीं और उन्होंने नारी मुक्ति आंदोलन की अगुवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बंद के दौरान मिल्क वैन और प्रेस के वाहनों को मुक्त रखा जाएगा।

आशंका है कि बंद के दौरान नक्सली रेलवे और महत्वपूर्ण स्थलों को अपना निशाना बना सकते हैं। इस बंद के आह्वान से झारखंड और बिहार में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ गई है, और संभावित हिंसा या बाधाओं से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now