सिल्ली :- माकपा कार्यालय मुरी में सिल्ली मुरी लोकल कमिटी की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता कामरेड संतोष कुम्हार ने किया।
इस बैठक में कामरेड सदानंद सोनार ने मैनेजमेंट और हिंडाल्को यूनियन के द्वारा हिंडाल्को के स्थाई कर्मचारियों को एग्रीमेंट के तहत किस तरह से ठगने का काम किया उसको इस बैठक में विस्तार पूर्वक रखें। तथा पार्टी से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग रखी। कामरेड अमर महली ने झारखंड सरकार से सिल्ली विधानसभा को सूखा क्षेत्र घोषित करने एवं राशन डीलरों के द्वारा मनमानी एवं ग्रामीणों से अंगूठा लगवा के राशन न देने को लेकर अपनी बातें रखी। कामरेड चितरंजन महतो ने विभिन्न मुद्दों को लेकर ब्लॉक में धरना एवं प्रदर्शन करने की बातें रखी। कामरेड अरुण महतो ने कहा कि पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए चलो गांव की ओर प्रोग्राम को निश्चित करने तथा डिब्बा कलेक्शन एवं चंदा उगाही के लिए आम जनता के द्वार –द्वार पर जाने का कार्यक्रम करने के लिए प्रस्ताव दिया।
इस बैठक में कामरेड दीपक सोनार एवं जितेंद्र महतो भी उपस्थित रहे। तथा अपनी बातों को रखें।
माकपा (CPIM) सिल्ली मुरी लोकल कमिटी की हुई बैठक
- Advertisement -