ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: सीपीएम के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद सीताराम येचुरी को एम्स के इमरजेंसी में लाया गया था, जहां से अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें निमोनिया हो गया है। जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं।