पटाखा दुकान विस्फोट: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने की अपील
गढ़वा: जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना गांव में सोमवार को एक पटाखा दुकान में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पीड़ित परिवारों के प्रति ढांढस बंधाया। उन्होंने इस दुर्घटना को बेहद दुखद और हृदयविदारक बताया और पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
- Advertisement -