धनबाद: जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरीकला गांव से मंगलवार शाम एक बेहद खौफनाक और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली घरेलू विवाद में एक सनकी युवक ने अपनी ही 102 वर्षीया परदादी की बेरहमी से पटककर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मृतका की पहचान टुकिया देवी (102) के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका की बहू दासी रवानी के लिखित आवेदन पर तेतुलमारी थाना में आरोपी रवि रवानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
परिजनों के अनुसार, आरोपी रवि रवानी का व्यवहार पहले से ही आक्रामक और हिंसक था। वह आए दिन घर में झगड़ा और मारपीट करता रहता था, जिससे पूरा परिवार परेशान था। दासी रवानी ने बताया कि मंगलवार की शाम भी किसी बात को लेकर रवि की अपनी परदादी टुकिया देवी से कहासुनी हो गई थी। मामूली नोकझोंक देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई।
आरोप है कि गुस्से में आकर रवि ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और अपनी बेहद वृद्ध परदादी को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया। गंभीर चोट लगने से टुकिया देवी मौके पर ही अचेत हो गईं। इसके बाद आरोपी ने दरवाजा खोल दिया और बेपरवाही से आंगन में जाकर बैठ गया, मानो कुछ हुआ ही न हो।
घटना की जानकारी मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल पंचायत के मुखिया को सूचना दी। इसके बाद परिजन वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
इधर, सूचना मिलते ही तेतुलमारी थाना पुलिस सक्रिय हुई और फरार हो रहे आरोपी को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस जघन्य घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।














