एजेंसी: वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच फाइनल मैच का मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीत कर उसने भारत को बल्लेबाजी करने को कहा है। दोनों टीमो में बदलाव नहीं किया गया है।
देशभर में भारत की जीत के लिए हवन पूजा पाठ जारी है। मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित कई नामी गिरामी लोग पहुंचने वाले हैं। मैच अहमदाबाद में हो रहा है। मैच के पहले एयर शो का आयोजन किया गया।
बता दें कि तीसरी बार भारत वर्ल्ड कप क्रिकेट में फाइनल में पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की टीम हिंदुस्तान जीतेगी।