हजारीबाग: हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में जीटी रोड किनारे लगे एसबीआई के एटीएम कैशबॉक्स को काटकर अपराधी ग्यारह लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गए। यह पहली घटना नहीं है इस एटीएम में तीसरी बार घटना को अंजाम दिया गया है। एटीएम फ्रेंचाइजी हिताची कंपनी की है। कंपनी के चैनल एक्सक्यूटिव तनवीर सिंह के मुताबिक डेढ़ साल पहले भी एटीएम उखाड़कर वारदात को अंजाम दिया गया था। उस समय एटीएम में साढ़े 11 लाख कैश था। मंगलवार की रात में इस बार गैस कटर से एटीएम को काटा गया। साढ़े 11 लाख नगद था। इस बार गैस कटर से एटीएम काटा। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को स्प्रे से काला कर दिया गया। यह घटना करीब पौने दो बजे की बताई जा रही है। मकान मालिक मनोज प्रसाद के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है कि एसयूवी से पांच लोग उतरे और एटीएम के शटर को काटते हुए दिखे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम मशीन में चोरी की वारदात होने को लेकर हिताची कंपनी के मुंबई हेड आफिस को पता लगते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी एटीएम चोरी घटना के तुरंत बाद पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए।