---Advertisement---

हजारीबाग: एसबीआई एटीएम में बड़ी लूट, कैशबॉक्स काट कर लाखों उड़ा ले गए अपराधी

On: March 19, 2025 3:07 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में जीटी रोड किनारे लगे एसबीआई के एटीएम कैशबॉक्स को काटकर अपराधी ग्यारह लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गए। यह पहली घटना नहीं है इस एटीएम में तीसरी बार घटना को अंजाम दिया गया है। एटीएम फ्रेंचाइजी हिताची कंपनी की है। कंपनी के चैनल एक्सक्यूटिव तनवीर सिंह के मुताबिक डेढ़ साल पहले भी एटीएम उखाड़कर वारदात को अंजाम दिया गया था। उस समय एटीएम में साढ़े 11 लाख कैश था। मंगलवार की रात में इस बार गैस कटर से एटीएम को काटा गया। साढ़े 11 लाख नगद था। इस बार गैस कटर से एटीएम काटा। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को स्प्रे से काला कर दिया गया। यह घटना करीब पौने दो बजे की बताई जा रही है। मकान मालिक मनोज प्रसाद के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है कि एसयूवी से पांच लोग उतरे और एटीएम के शटर को काटते हुए दिखे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम मशीन में चोरी की वारदात होने को लेकर हिताची कंपनी के मुंबई हेड आफिस को पता लगते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी एटीएम चोरी घटना के तुरंत बाद पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now